बाइक की ठोकर से अधेड़ गंभीर रूप से घायल

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र पिपरा गांव में सोमवार की शाम बाइक की ठोकर से एक अधेड़ राहगीर घायल हो गया.घायल बिंदवल निवासी 52 वर्षीय हरेंद्र प्रसाद हैं. गंभीर रूप से घायल हो जाने पर परिजन उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने तुरंत पटना रेफर कर दिया

By DEEPAK MISHRA | November 17, 2025 9:14 PM

प्रतिनिधि,सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र पिपरा गांव में सोमवार की शाम बाइक की ठोकर से एक अधेड़ राहगीर घायल हो गया.घायल बिंदवल निवासी 52 वर्षीय हरेंद्र प्रसाद हैं. गंभीर रूप से घायल हो जाने पर परिजन उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने तुरंत पटना रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार घायल के मुंह से अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था. परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना लेकर रवाना हो गए. सड़क हादसो दो लोग गंभीर रूप से घायल, एक की हालत नाजुक भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मोरा गांव के समीप सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के चंचौरा गांव निवासी उमेश तिवारी और विश्वनाथ मांझी के रूप में हुई है. दोनों रिश्तेदारी में एक साथ जा रहे थे. उमेश तिवारी अपने साथी विश्वनाथ मांझी को भी मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जा रहे थे. दोनों के सिर, हाथ-पैर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टरों ने एक घायल को अत्यंत नाजुक बताया है. टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है