भूमि विवाद में अधेड़ की मौत,दो बेटे घायल

सोमवार को रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के परहिया गांव में भूमि विवाद को लेकर धारदार हथियार से हमले में एक अधेड़ की मौत हो गयी तथा उनके दो लड़के घायल हो गये.जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुयी है.

By DEEPAK MISHRA | June 30, 2025 10:06 PM

प्रतिनिधि,सीवान.सोमवार को रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के परहिया गांव में भूमि विवाद को लेकर धारदार हथियार से हमले में एक अधेड़ की मौत हो गयी तथा उनके दो लड़के घायल हो गये.जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुयी है.यह घटना उस समय हुई जब जबरन जमीन जोतने का एक पक्ष विरोध कर रहा था.इस दौरान दूसरे पक्ष ने भाला, लाठी व अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया.पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि गांव के दो पटीदारों के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चला आ रहा था.इसी क्रम में सोमवार की सुबह एक पक्ष जबरन जमीन जोतने के लिये विवादित स्थल पर पहुंच गया.यह देख नेपाल दूबे के बेटे 45 वर्षीय पृथ्वीनाथ दूबे अपने दो लड़कों के साथ मौके पर जाकर विरोध जताये.पीड़ित पक्ष के मुताबिक विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने भाला,लाठी व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया.जिसमें 45 वर्षीय पृथ्वीनाथ दुबे के साथ उनके लड़के 22 वर्षीय पुनीत दुबे व 15 वर्षीय विनीत दुबे उर्फ वीआईपी दूबे घायल हो गये.इसके बाद हमलावर घटना स्थल से फरार हो गये.उधर सभी घायलों को ग्रामीणों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर ले जाया गया.जहां चिकित्सकों ने पृथ्वीनाथ दुबे का मृत घोषित कर दिया.जबकि गंभीर रूप से घायल पुनीत व उसके छोटे भाई विनीत का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इस घटना में पुनीत दुबे की स्थिति गंभीर बनी हुयी है.पुनीत के छाती पर गहरा घाव का निशान है.उधर घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ 2 मैरवा गौरी कुमारी ने मौके का निरीक्षण कर पीड़ित पक्ष से पूछताछ की. साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस कैंप कर रही है. इस बीच दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. साढ़े चार कठ्ठा जमीन का विवाद बना पृथ्वी के मौत का कारण परहिया गांव के अमित कुमार दुबे व दूसरे पक्ष के श्रीराम दूबे के बीच साढ़े चार कठ्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है.बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व इसको लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हुयी थी.इसके बाद से कई बार दोनों पक्षों के पंचायत से विवाद सुलझाने की कोशिश हुयी.इसको लेकर रघुनाथुपर थाने में भी मामला गया था.उसके अलावा डीसीएलआर के यहां भी मृतक पृथ्वीनाथ दुबे के बड़े भाई श्रीराम दुबे ने आवेदन दिया था.घटना के दो दिनों पूर्व भी पंचायत में समझौता हुआ था कि जबतक विधिक आदेश प्राप्त नहीं हो जाता है,तब तक खेत की जुताई कोई नहीं करेगा. इस समझौते का विरोध करते हुए सुरेंद्र दुबे के पक्ष के लोग खेत जोतने के लिये पहुंच गये.यह जानकारी मिलने पर पृथ्वीनाथ दुबे अपने दोनों लड़कों को लेकर विरोध करने मौके पर पहुंच गये.इस दौरान यह घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है