ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

सीवान-पचरुखी रेल खंड के चांप गांव के समीप सोमवार की रात्रि लगभग साढ़े सात बजे किसी ट्रेन की चपेट में आने से 52 वर्षीय सर्वजीत पंडित उर्फ लालू पंडित की मौत हो गयी वह नगर थाने के फतेपुर के रहनेवाले थे.

By DEEPAK MISHRA | June 24, 2025 9:11 PM

सीवान. सीवान-पचरुखी रेल खंड के चांप गांव के समीप सोमवार की रात्रि लगभग साढ़े सात बजे किसी ट्रेन की चपेट में आने से 52 वर्षीय सर्वजीत पंडित उर्फ लालू पंडित की मौत हो गयी वह नगर थाने के फतेपुर के रहनेवाले थे. घटना के बारे में आरपीएफ को कंट्रोल से सूचना मिली कि 90 स्पेशल रेलवे क्रॉसिंग के समीप डाउन लाइन पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि सोमवार को शाम में वह घर से निकले थे. देर रात जब वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. इस घटना के कारण गाड़ी संख्या 15904 को 53 मिनट रुकी रही .रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक नंदकिशोर सिंह तथा कांस्टेबल शिव प्रसाद तिवारी ग्रामीणों के सहयोग से शव को ट्रैक से हटाकर क्लियर की . पट्टीदारों ने मां -बेटे को मारपीट कर किया घायल बड़हरिया. जामों थाना क्षेत्र के बाबूहाता (राछोपाली) गांव में मंगलवार की शाम को पुराने रंजिश को लेकर दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गयी.इस मारपीट में पट्टीदारों ने मां-बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि पट्टीदारों ने बाबूहाता(राछोपाली) के पान मोहम्मद की पत्नी सैदुल निशा(55) व उनके पुत्र आफताब अंसारी (34) को मारपीट कर घायल कर दिया.परिजनों ने दोनों घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी बड़हरिया में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है