लोक अदालत को लेकर पैनल अधिवक्ताओं की हुई बैठक

राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में आगामी 13 सितंबर को सिविल कोर्ट सीवान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है.

By AMLESH PRASAD | August 29, 2025 9:26 PM

सीवान. राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में आगामी 13 सितंबर को सिविल कोर्ट सीवान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है. इसी के संदर्भ में विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह एवं विशेष अतिथि अपर जिला न्यायाधीश प्रथम विजय कृष्ण सिंह की उपस्थिति में पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक आहूत की गयी. बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन कैसे सर्वाधिक मामलों का निष्पादन किया जाये इसके लिए विचार विनिमय किया गया. न्यायाधीश द्वय द्वारा पैनल अधिवक्ताओं से सुझाव मांगे गये. अधिवक्ताओं द्वारा दिये गये विचार को लोक अदालत के कार्यालय कर्मियों से साझा किया गया एवं जरूरी दिशा निर्देश भी दिये गये. न्यायाधीश द्वय ने अधिवक्ताओं को भी प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने स्तर से जितने भी मामले सुलह योग्य हो उन्हें यथाशीघ्र न्यायालय को प्रेषित कर दें ताकि ससमय विचार कर उसे निष्पादन के लिए पटल पर लाया जा सके. इस अवसर पर पैनल अधिवक्ताओं में बलवंत कुमार, जीवनाथ पाठक, प्रमोद रंजन गिरि, राजकुमारी देवी, संगीता सिंह, परशुराम सिंह, गणेश राम, रजनीश कुमार, उत्तम कुमार सिंह, अनूप कुमार एवं अन्य अधिवक्ता ने बैठक में अपने विचार साझा किया. इस अवसर पर लोक अदालत के पेशकार रंजीत दुबे, अतुल कुमार, दीपक मिश्रा, जयप्रकाश प्रसाद, बलवन्त कुमार, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है