आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला मौलाना गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक मौलाना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर खुर्द गांव निवासी व वर्तमान में थाना क्षेत्र के उपाध्याय टोला गांव में रहने वाला मौलाना सिदाक हुसैन ने सोशल मीडिया पर एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक उन्माद और जातीय वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया था.
प्रतिनिधि, महाराजगंज. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक मौलाना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर खुर्द गांव निवासी व वर्तमान में थाना क्षेत्र के उपाध्याय टोला गांव में रहने वाला मौलाना सिदाक हुसैन ने सोशल मीडिया पर एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक उन्माद और जातीय वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया था. इस मामले को लेकर उपाध्याय टोला गांव निवासी लालाबाबू प्रसाद ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि एक मौलाना ने एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक उन्माद और जातीय वैमनस्य फैलाने का काम किया है. इस टिप्पणी से समाज के लोगों की भावना आहत हुई है. पुलिस ने आरोपित मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू की गई. रविवार को जांच-पड़ताल के बाद मौलाना सिदाक हुसैन को उपाध्याय टोला गांव से गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रख रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट शेयर नहीं करने की अपील की है. बताया कि प्रथम दृष्टया इन फेसबुक पोस्ट को देखकर यह प्रतीत होता है कि भावनाएं भड़काने के इरादे से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
