विवाहिता ने फांसी लगा की आत्महत्या

जीबी नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन के अलावल टोला निवासी सरोज यादव की 26 वर्षीय पत्नी नेहा देवी ने रविवार की देर शाम छत में लगे लोहा के पाइप मे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया,

By DEEPAK MISHRA | June 30, 2025 9:58 PM

प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन के अलावल टोला निवासी सरोज यादव की 26 वर्षीय पत्नी नेहा देवी ने रविवार की देर शाम छत में लगे लोहा के पाइप मे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, बता दें कि नेहा देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व सरोज यादव से हुई थी. जिसको एक तीन वर्ष की पुत्री भी है और नेहा देवी का पति वर्तमान में कोलकाता में रह कर काम करते हैं. नेहा में अपने 65 वर्षीय सास के साथ रहती थी. जहां पर नेहा देवी का जीजा बराबर उसके घर आता था और रहता था तथा घंटों तक रोज मोबाइल से बात भी करता था. जिसको लेकर रविवार को नेहा देवी के सास ने विरोध किया तो नेहा देवी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम जांच करने में जुट गई है. अभी तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस इस घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है