मंगल पांडेय ने अवध बिहारी चौधरी से की मुलाकात

विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मंगल पांडेय ने शनिवार को अपने प्रतिद्वंदी व पूर्व विधायक अवध बिहारी चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात किया. दोनों नेताओं की यह शिष्टाचार मुलाकात काफी चर्चा में रही. बताया जाता है कि मुलाकात के दौरान मंगल पांडे ने अवध बिहारी चौधरी को अपना अभिभावक बताया और कहा कि अपना सहयोग हमेशा बनाए रखे.

By DEEPAK MISHRA | November 15, 2025 10:04 PM

सीवान. सीवान विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मंगल पांडेय ने शनिवार को अपने प्रतिद्वंदी व पूर्व विधायक अवध बिहारी चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात किया. दोनों नेताओं की यह शिष्टाचार मुलाकात काफी चर्चा में रही. बताया जाता है कि मुलाकात के दौरान मंगल पांडे ने अवध बिहारी चौधरी को अपना अभिभावक बताया और कहा कि अपना सहयोग हमेशा बनाए रखे. वहीं पूर्व विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि हम शुक्रवार को हुई मतगणना में नहीें गए थे और मंगल पांडेय ने मेरे दरवाजे के सामने से गुजर रहे थे तो शिष्टाचारवश हमसे मिलने आ गए. बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव में शुरूआती दौर में दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी. परंतु एनडीए के दिग्गज नेताओं के कैंपेन के बाद मतदाता एनडीए के तरफ गोलबंद होने रहे. नतीजा रहा कि मंगल पांयडे 9370 मतों से अवध बिहारी चौधरी को पराजित कर दिया. विधानसभा चुनाव में मंगल पांडे को 92379 व अवध बिहारी चौधरी को 83009 मत प्राप्त हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है