टीबी मरीजों की जांच करें सुनिश्चित: डीएम
मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अपर सचिव एवं मिशन निदेशक अराधना पटनायक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीबी मुक्त भारत अभियान का समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में टीबी संभावित मरीजों का स्क्रीनिंग कार्य तथा सभी मरीजों का एक्स-रे एवं नाट जांच सुनिश्चित कराएं.
प्रतिनिधि, सीवान. मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अपर सचिव एवं मिशन निदेशक अराधना पटनायक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीबी मुक्त भारत अभियान का समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में टीबी संभावित मरीजों का स्क्रीनिंग कार्य तथा सभी मरीजों का एक्स-रे एवं नाट जांच सुनिश्चित कराएं. उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी प्रखंडों में चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों का सदुपयोग कर वुलनरेबल पॉपुलेशन का स्क्रीनिंग अर्ली डिटेक्ट एंड अर्ली ट्रीट के आधार पर कराएं. जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में टीबी नोटिफिकेशन दर में शत्-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का भी निर्देश डीएम द्वारा दिया गया है. उन्होंने कहा है कि सभी प्रखंडों में चिन्हित एवं इलाजरत टीबी के मरीजों का निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण अद्यतन रखें तथा विभाग द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत् देय प्रोत्साहन राशि का भुगतान अद्यतन करना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी प्रखंडों में सामुहिक प्रयास से ही टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का सफल संचालन संभव है. इसके लिए जन-भागीदारी के तहत् नये निक्षय मित्र द्वारा अधिक-से-अधिक टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण कीट उपलब्ध कराया जाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विशाल कुमार सिंह तथा जिला यक्ष्मा केंद्र से अन्य कर्मी उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
