हरिहांस का महावीरी अखाड़ा शांतिपूर्ण संपन्न

थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील हरिहांस का महाबीरी अखाड़ा शांतिपूर्ण ढंग से गुरुवार की देर रात्रि संपन्न हो गया.

By AMLESH PRASAD | August 29, 2025 9:29 PM

हुसैनगंज. थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील हरिहांस का महाबीरी अखाड़ा शांतिपूर्ण ढंग से गुरुवार की देर रात्रि संपन्न हो गया. इस अखाड़े में सैकडों पुलिस बल, वरीय पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट तथा अन्य कर्मी लगाये गये थे. अखाड़े के सदस्य राहुल कुमार सिंह ने बताया कि हरिहांस प्रखंड का सबसे बड़ा गांव है. वहां अलग अलग मुहल्ले से आठ अखाड़े निकलते हैं. सभी अखाड़े गांव का भ्रमण करते हुए गांव के दक्षिण काली मंदिर पर इकट्ठा होते हैं. वहां पूजा अर्चना के बाद एक कतार से जुलूस के रूप में बैंड बाजे, झंडे तथा सौकडों की संख्या में पारंपरिक हथियार लेकर जय बजरंग बली के नारे के साथ भारी संख्या में जाते हैं. अखाड़े में दर्जनों झांकियां निकाली गयी थी. जय बजरंग बली और जय श्रीराम के जयकारों से पुरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया था. इस अवसर पर मजिस्ट्रेट के रूप में अपर समाहर्ता मुश्ताक अहमद, एसडीएम आशुतोष गुप्ता, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ राहुल कुमार, सीओ दिव्य प्रकाश, थानाध्यक्ष छोटन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. बसंतपुर थाने में महावीरी मेले के लिए हुई शांति समिति की बैठक बसंतपुर. मुख्यालय के दो दिवसीय महावीरी मेला को लेकर शुक्रवार की शाम बसंतपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अगुआई एवं मुख्य पार्षद अमित कुमार की मौजूदगी में आयोजित की गयी. बैठक में जुटे लोगो को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने महावीरी मेले के दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा की अखाड़ा निकालने के लिए लाइसेंस निर्गत कराना अखाड़ेदारों के लिए आवश्यक है. बिना लाइसेंस निर्गत कराये जाने के बाद अखाड़ा निकालने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही डीजे व ऑर्केस्ट्रा पर पूर्णतः पाबंदी है. उन्होंने कहा की बसंतपुर क्षेत्र की जनता का इतिहास काफी सराहनीय रहा है. लोग काफी धैर्य व आपसी सौहार्द के बीच हर पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाते है. साथ ही सभ्य समाज में अश्लीलता को रोकने के लिए मेला के दौरान डीजे व ऑर्केस्ट्रा बजाने पर अंकुश लगा कर समाज को एक अच्छा संदेश देने की जरूरत है. मेले के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों के साथ प्रशासन सख्ती से निबटेगा. साथ ही मेले के दौरान कन्ट्रोल रूम के पास मेडिकल टीम की तैनाती, अखाड़ा निकलने के निर्धारित समय मे बिजली की कटौती, रूट चार्ट समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मौके एएसआइ कुमार कुणाल, रवींद्र सिंह, उर्मिला सिंह, देवंती देवी, पवन सिंह, अशोक शर्मा, सुभाष प्रसाद, रोहित शर्मा, चंदन कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, वार्ड पार्षद संजय कुमार, बीरेश राम, कमरुद्दीन अंसारी, अजित प्रसाद, विश्वजीत कुमार, लालू कुमार, ताहिर हुसैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है