महाराजगंज-बसंतपुर सड़क का होगा कायाकल्प

Maharajganj-Basantpur road will be rejuvenated

By DEEPAK MISHRA | June 22, 2025 9:28 PM

प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय से बसंतपुर जाने वाली बदहाल सड़क की हालत जल्द ही सुधरने वाली है. इसको बनाने की कवायद ग्रामीण कार्य विभाग ने शुरू कर दिया है. पहले चरण में फलैंक का कार्य हो रहा है.इस सड़क का निर्माण 35 करोड़ रूपये की लागत से हो रहा है. महाराजगंज से बसंतपुर 21 किमी लंबी सड़क है. इसकी चौड़ाई 3.75 मीटर है. अब इसकी चौड़ाई बढ़कर साढ़े पांच मीटर हो जायेगी. इससे दोनों तरफ से वाहनों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. साथ ही शहर और मुख्य बाजारों में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. इस सड़क में एक बड़ा पुल भी बनना है. इसके अलावा कई पुल-पुलिया का जगह-जगह निर्माण किया जाना है. इस सड़क को जर्जर होने से अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल, विद्युत कंपनी के कार्यालय आने-जाने में लोगों को काफी दिक्कत होती थी. सड़क पतली होने से शहर में जाम लग जाता था. महाराजगंज शहर स्थित ओवरसियर मोड़ से कट कर यह सड़क सीधे बसंतपुर तक जाती है. लेकिन सड़क की चौड़ाई कम होने से जहां दोनों तरफ से वाहनों को आने-जाने में परेशानी होती थी. वहीं जाम की समस्या लोगों को झेलना पड़ता था. इस सड़क के साथ ही मांझी-बरौली सड़क के भी चौड़ीकरण होने से अब पर्याप्त जगह हो जाने के चलते जाम की समस्या से शहर में लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है. इस सड़क की जर्जर हालत के चलते लोगों को अनुमंडल कार्यालय, अस्पताल और बिजली ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. अब यह परेशानी दूर हो जाएगी. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मनंजय कुमार ने कहा कि हमारे प्रमंडल में जो भी मुख्य सड़क बनाई जानी है. इसे प्राथमिकता के आधार पर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. समय से सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. इसके लिए सड़क का निरीक्षण और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हमलोगों का प्रयास है कि जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण हो. ताकि आम जनता को आने-जाने में सहूलियत मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है