सिवान में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, ASI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

बिहार के डीजीपी चाहे पुलिस को जितना समझा लें, लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि अपराधी आज बिहार पुलिस को खदेड़ रहे हैं, दौड़ा रहे हैं. बिहार में आये दिन किसी न किसी जिले में पुलिस टीम पर हमला हो रहा है. पुलिस के जवानों को खदेड़ने और घायल होने की सूचना आ रही है. ताजा मामला सिवान का है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 6:36 PM

सिवान. बिहार के डीजीपी चाहे पुलिस को जितना समझा लें, लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि अपराधी आज बिहार पुलिस को खदेड़ रहे हैं, दौड़ा रहे हैं. बिहार में आये दिन किसी न किसी जिले में पुलिस टीम पर हमला हो रहा है. पुलिस के जवानों को खदेड़ने और घायल होने की सूचना आ रही है. ताजा मामला सिवान का है. यहां सोमवार को शराब कारोबारी के यहां छापा मारने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं के गुर्गों ने हमला कर दिया. इसमें ASI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं.

छापेमारी करने गयी थी टीम 

बताया जाता है कि सोमवार को सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा धाम बरासो मोड़ के निकट छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं के लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. इसमें एक बीएमपी जवान, एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले में घायल एसआई चंदन कुमार ने मैरवा थाने में दो नामजद सहित अज्ञात पर प्राथमिकी कराई है.

उत्पाद विभाग को मिली थी सूचना 

उत्पाद विभाग के सूत्रों की अनुसार सूचना मिली थी कि मैरवा धाम के निकट बरासो मोड़ पर शराब का धंधा चल रहा है. उत्पाद पुलिस टीम वहां पहुंची और कुछ ही दूरी पर ठहर गयी. योजना के मुताबिक नाटकीय ढंग से छापेमारी करने के लिए एक पुलिसकर्मी सादे वेश में ग्राहक बनकर वहां पहुंचा और धंधेबाज से शराब की मांग की. जैसे ही युवक ने जवान को शराब उपलब्ध करायी, पुलिस जवान ने युवक को गिरफ्तार कर. हालांकि, धंधेबाज की मां ने उसे जबरन छुड़ा लिया, तभी उस युवक के भाई राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राहुल के गिरफ्तार होते ही लाठी-डंडे के साथ लोग जवान पर टूट पड़े.

हमले में एसआई समेत तीन घायल  

इस हमले में एक बीएमपी जवान कामरान सिंह उत्पाद एसआई चंदन कुमार एवं विजय चौरसिया घायल हो गए. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा. कुछ देर बाद वहां अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गये. घायल पुलिसकर्मियों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. घायल बीएमपी जवान कामरान सिंह और उत्पाद पुलिस के जवान चंदन कुमार तथा विजय चौरसिया रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद सिवान लौट गए. उत्पाद एसआई चंदन कुमार ने इस घटना को लेकर मैरवा थाने में राकेश गोड़ उर्फ राका तथा अंशु देवी उर्फ विद्यावती के विरुद्ध प्राथमिकी करायी है.

Next Article

Exit mobile version