Lalu Yadav: लालू यादव के खिलाफ इश्तेहार जारी, सिवान कोर्ट में जल्द पेश नहीं हुए तो होगी कार्रवाई
Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद पिछली कई सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. इसलिए अब कोर्ट ने उनके खिलाफ इश्तेहार जारी कर दिया है. अदालत द्वारा निर्धारित समय पर अगर लालू पेश नहीं होते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
Lalu Yadav: सिवान की अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक इश्तेहार जारी किया है. एक पुराने मामले में अदालत ने उन्हें तय समय पर पेश होने का आदेश दिया है. जानकारी मिली है कि लालू प्रसाद पिछले कई सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए थे. जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ इश्तेहार जारी किया है. यदि लालू प्रसाद यादव अदालत में समय पर उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पहले जारी हुआ था समन
बता दें कि साल 2011 में एक केस दर्ज किया गया था. जिसमें आरोप लगा कि लालू प्रसाद ने अपने सहयोगियों के साथ धारा 144 लागू होने के बावजूद क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. ऐसा करके उन्होंने कानून की धज्जियां उड़ाई. उसके बाद तत्कालीन अंचलाधिकारी ने सिवान के दरौंदा थाने में राजद सुप्रीमो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले की सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद लगातार अनुपस्थित रहे. कोर्ट ने पहले राजद सुप्रीमो के खिलाफ समन जारी किया. इसके बाद अब अदालत ने वारंट और इश्तेहार जारी कर दिया है. कोर्ट ने लालू प्रसाद को सदेह ससमय पेश होने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव, अब 29 मई को आएंगे बिहार, जानिए पीएम के दौरे का पूरा अपडेट
