मतदाता सूची पुनरीक्षण में जीविका दीदियों की भूमिका अहम

जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक बैठक डीपीएम जीविका, जिला के सभी बीपीएम, क्षेत्र समन्वयक के साथ समाहरणालय सभागार में हुई.

By DEEPAK MISHRA | July 7, 2025 9:12 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक बैठक डीपीएम जीविका, जिला के सभी बीपीएम, क्षेत्र समन्वयक के साथ समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है. ताकि जिले में ससमय मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाया जा सके. कहा कि जीविका दीदियां प्रशासन की सबसे मजबूत सामाजिक इकाइयों में से है. जिनकी पहुंच हर गांव, हर घर और हर परिवार तक है. उन्होंने जीविका दीदियों द्वारा पूर्व में विभिन्न सरकारी अभियानों में निभाई गई सराहनीय भूमिका की प्रशंसा की. डीएम ने कहा कि यह मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तभी सफल होगा, जब जीविका दीदियां घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगी और उन्हें सही जानकारी प्रदान करेंगी. जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ हर घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण कर उसे भरवाने के पश्चात संग्रहित कर रहें हैं. इस प्रक्रिया में दीदियों से अपेक्षा है कि वे मतदाताओं को सही जानकारी दें. उनके पहचान एवं पते संबंधी दस्तावेजों को पहले से तैयार रखें और बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर कार्य को सरल और सुलभ बनावें. डीएम ने यह भी कहा कि ऐसे मतदाताओं के नाम जो या तो अब मृत हैं, या दूसरे राज्य में स्थायी रूप से प्रवास कर चुके हैं, अथवा दोहराव के रूप में सूची में शामिल हैं, उन्हें सूची से हटवाना आवश्यक है, ताकि मतदाता सूची वास्तविक, स्पष्ट और त्रुटिरहित बन सके. जिला पदाधिकारी ने डीपीएम, बीपीएम एवं क्षेत्र समन्वयक को निर्देश देते हुए कहा कि वे जीविका दीदियों को भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप व ऑनलाइन का उपयोग के प्रति मतदाताओं को जागरूक करें. वे स्वयं भी इनका प्रयोग सीखें और दूसरों को भी सिखाएं कि कैसे एप्प के माध्यम से गणना प्रपत्र डाउनलोड कर उसे सही ढंग से भरा जाए. उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों में भी जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और लोगों को मतदान के प्रति सजग करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी. इस बार के अभियान में भी उनसे अपेक्षित सहयोग की आशा है. बैठक में अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार राम, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीएम जीविका सहित सभी बीपीएम एवं क्षेत्र समन्वयक उपस्थित रहें.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version