जागरूकता के लिए जदयू निकालेगा साइकिल रैली

जदयू जिला इकाई की बैठक जिला परिषद सभागार में जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में पार्टी के बीएलए एवं विधानसभा प्रभारी शामिल हुए. बैठक के दौरान वर्चुअल माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

By DEEPAK MISHRA | July 4, 2025 10:33 PM

सीवान. जदयू जिला इकाई की बैठक जिला परिषद सभागार में जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में पार्टी के बीएलए एवं विधानसभा प्रभारी शामिल हुए. बैठक के दौरान वर्चुअल माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिसमें मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए बताया कि पार्टी इसके जागरूकता के लिए सुबह 6 बजे 8 बजे तक पंचायतों में साइकिल रैली निकले और सभी बीएलए अपने बीएलओ को सहयोग करें. नीतीश कुमार की फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प लीजिए और इस पुनरीक्षण कार्य में अपनी भूमिका महत्वपूर्ण करते हुए इस कार्य को पूरा कराए. इस अभियान में कोई छूट न जाए 25 जुलाई तक पार्टी के सभी साथी इस कार्य में लग जायें. बैठक में जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, जिला परिषद अध्यक्षा संगीता यादव, इंद्रदेव सिंह पटेल, मुतर्जा अली कैसर, राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी, नन्दलाल राम, राजेश्वर चौहान, मोहन प्रसाद राजभर, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, विधानसभा प्रभारी पशुपतिनाथ पटेल, अरविंद पटेल, ललन मांझी, प्रमोद कुमार पासवान, जुनैद आलम, बालमुकुंद चौहान, जयप्रकाश यादव, अभियान समिति के संयोजक अमोद प्रियदर्शी, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष कुंवर व राजीव रंजन पटेल आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है