जदयू की बूथ कमेटी की बैठक
जदयू द्वारा मंगलवार को जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के सेमरिया व गंभीरपुर पंचायत के बूथ कमेटी के सदस्यों की बैठक लगातार चौथे हुई. जिसमें बूथ जीतो-चुनाव जीतो कार्ययोजना पर गहन चर्चा हुई. जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के जन-कल्याणकारी एवं विकासोन्मुख शासन की उपलब्धियों को बुकलेट के माध्यम से प्रत्येक घर तक पहुंचाने पर जोर दिया
प्रतिनिधि, सीवान. जदयू द्वारा मंगलवार को जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के सेमरिया व गंभीरपुर पंचायत के बूथ कमेटी के सदस्यों की बैठक लगातार चौथे हुई. जिसमें बूथ जीतो-चुनाव जीतो कार्ययोजना पर गहन चर्चा हुई. जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के जन-कल्याणकारी एवं विकासोन्मुख शासन की उपलब्धियों को बुकलेट के माध्यम से प्रत्येक घर तक पहुंचाने पर जोर दिया. साथ ही विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम, झूठ और दुष्प्रचार का तथ्यपरक जवाब देने, 15 वर्षों के कुशासन की सच्चाई से नए पीढ़ी के युवाओं को अवगत कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल जुड़कर बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2025 में बिहार की बागडोर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपने का संकल्प लेना है. बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बड़े प्रयासों की आवश्यकता होती है. इस वर्ष का चुनाव बिहार को नई दिशा देगी. इसलिए नई पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में हम सभी साथियों की अहम भूमिका सुनिश्चित होनी चाहिए. जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने जोर देते हुए कहा कि हमारे नेता समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलते हैं. बीते 20 वर्षों के शासन में प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचा है. हमें हर मतदाता तक पहुंचकर 2025 में 225 और फिर से नीतीश का संदेश पहुँचाना है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष झूठ पर आधारित राजनीति के सहारे सत्ता में वापसी का सपना देख रहा है, ऐसे लोगों से सचेत रहने और उनकी असलियत को बेनकाब करने की आवश्यकता है. विधानसभा प्रभारी पशुपतिनाथ पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार का स्वर्णिम काल चल रहा है. केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है, और हमारा प्रदेश तेज गति से प्रगति के पथ पर अग्रसर है उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हैं, तो बिहार की तरक्की और उन्नति सुनिश्चित है. इसलिए सभी साथियों को चाहिए कि वे समर्पित भाव से अपने नेता के हाथों को और अधिक मजबूत बनाएं. मौके पर जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, विधानसभा प्रभारी पशुपतिनाथ पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र कुशवाहा, नौतन प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुशवाहा सहित बूथ कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
