profilePicture

अवरोधों को दूर कर सेक्शनल स्पीड बढ़ाएं: एडीआरएम

वाराणसी मंडल में गाड़ियों के संरक्षित एवं समयबद्ध संचलन एवं परिचालनिक सुगमता को लेकर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी राजेश कुमार सिंह (आपरेशन) ने शुक्रवार को वाराणसी-भटनी,भटनी-सीवान,एवं सीवान-थावे रेलखंड का विंडो निरीक्षण करते हुए सीवान स्टेशन के गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रुम का गहन निरीक्षण किया.

By DEEPAK MISHRA | June 27, 2025 9:50 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. वाराणसी मंडल में गाड़ियों के संरक्षित एवं समयबद्ध संचलन एवं परिचालनिक सुगमता को लेकर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी राजेश कुमार सिंह (आपरेशन) ने शुक्रवार को वाराणसी-भटनी,भटनी-सीवान,एवं सीवान-थावे रेलखंड का विंडो निरीक्षण करते हुए सीवान स्टेशन के गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रुम का गहन निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर धर्मेंंद्र यादव, मंडल विद्युत इंजीनियर सौरभ राठौर सहित वरिष्ठ पर्वक्षक उपस्थित थे. निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खंड पर परिचालनिक सुगमता हेतु गति अवरोधों तथा अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया और संबंधित को यथा शीघ्र अवरोधों को दूर कर सेक्शनल स्पीड बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सीवान स्टेशन के गार्ड एवं लोको पायलट हेतु उपलब्ध रनिंग रुम में दी जाने वाली सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया.साथ ही रनिंग रुम में तैनात कर्मचारियों से बात की और रनिंग रुम में उपस्थित गार्ड एवं लोको पायलट को मिलने वाली सुविधाओं के बारे संज्ञान लिया और मिलने वाली सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया. इस क्रम में उन्होंने रनिंग रूम में लोको पायलट के ड्यूटी घंटे, विश्राम घंटे, असामान्यता रजिस्टर, श्वास परीक्षण मशीन की उपलब्धता,मैनूयल साइन औन और साइन ऑफ का गहन निरीक्षण किया और सही पाया.अपर मंडल रेल प्रबंधक बेड रोल, मच्छरदानी, प्रकाश, पंखे, शौचालय, भोजनालय, वाचनालय एवं व्यायामशाला का निरीक्षण किया.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version