होली खत्म के साथ अपने काम पर लौटने लगे परदेसी

होली में घर आने वाले परदेसी अब अपने काम पर लौटने लगे हैं.सोमवार को लगभग 18 हजार से अधिक यात्रियों ने सीवान जंक्शन से ट्रेन पकड़ कर दूसरे प्रदेशों को गए.क्राउड मैनेजमेंट के लिए रेल प्रशासन द्वारा सीवान जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है.वाराणसी मंडल के एसीएम पीएन मिश्रा सीवान स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के कंट्रोल रूम से लगातार क्राउड मैनेजमेंट की निगरानी कर रहें हैं.

By DEEPAK MISHRA | March 17, 2025 9:38 PM

प्रतिनिधि,सीवान. होली में घर आने वाले परदेसी अब अपने काम पर लौटने लगे हैं.सोमवार को लगभग 18 हजार से अधिक यात्रियों ने सीवान जंक्शन से ट्रेन पकड़ कर दूसरे प्रदेशों को गए.क्राउड मैनेजमेंट के लिए रेल प्रशासन द्वारा सीवान जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है.वाराणसी मंडल के एसीएम पीएन मिश्रा सीवान स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के कंट्रोल रूम से लगातार क्राउड मैनेजमेंट की निगरानी कर रहें हैं. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को ट्रेनों कतारबद्ध कर बिठाया जा रहा है.सीवान से गुजरने वाली सभी ट्रेनों मैं यात्रियों की इतनी अधिक भीड़ हो रही है कि पैर रखना भी मुश्किल है.वापस लौटने वाले यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक है कि आरक्षित एवं सामान्य बोगी में अंतर नहीं दिख रहा है.सीवान से दूसरे प्रदेशों को जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में करीब अप्रैल तक किसी भी क्लास में कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है. कोलकाता, नई दिल्ली एवं असम को जाने वाली बसों के भी टिकट एडवांस में पहले से बुक हो चुके हैं. परदेसियों को वापस लौटने के लिए रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों का परिचालन किया है. इन ट्रेनों की घोषणा होते ही सभी सीटें फुल हो गयी हैं. टिकट दलाल हुए सक्रिय होली खत्म होने के साथ लगन के मौसम शुरू होने के कारण रेल आरक्षित टिकटों की मांग बढ़ गई है.दलाल बी सक्रिय हो गए हैं. ये लोग दो तरह से टिकट उपलब्ध करा रहें हैं. एक ऐसे हैं जो पहले से टिकट दूसरे के नाम पर बुक करायें हैं. वे उसी नाम से फर्जी आईडी बनवा कर यात्रियों को टिकट उपलब्ध करा रहे हैं. दूसरे वह है जो मुंहमांगा पैसा लेकर यात्रियों के नाम पर तत्काल टिकट उपलब्ध कराने का वादा कर रहे हैं. दोनों तरह के टिकट के खरीदार अपने जरूरत के हिसाब से टिकट ले रहें हैं. वही परिवार के साथ यात्रा करने वाले रेलयात्री अधिक दाम देकर अपने नाम से तत्काल टिकट लेना पसंद कर रहे हैं.यह भी कहा जा रहा है कि इन दिनों रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष छापेमारी किए जाने के कारण तत्काल टिकट का काम काफी जोखिम भरा हो गया है. क्या कहते हैं जिम्मेदार यात्रियों की सुविधा के लिए सीवान जंक्शन पर तीन यूटीएस,दो पीआरएस एवं दो एवीटीएम का संचालन किया जा रहा है.शहर में 8 जीटीबीएस का संचालन हो रहा है.यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. विशाल कुमार सिंह, डीसीआई,सीवान जंक्शन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है