मारपीट की घटना के बाद वृद्घ की तबीयत बिगड़ी, मौत

जामो बाजार थाना के श्यामपुर में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया. इसी दौरान परशुराम प्रसाद की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाए जहां से चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

By DEEPAK MISHRA | June 30, 2025 10:22 PM

प्रतिनिधि,सीवान. जामो बाजार थाना के श्यामपुर में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया. इसी दौरान परशुराम प्रसाद की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाए जहां से चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक जानकारी ली व कई निर्देश दिए. इधर मृतक के परिजनों के तरफ से मारपीट में हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया गया है.एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है. ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो लोग घायल सीवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गांव में सोमवार की दोपहर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी मनोज कुमार व ललन साह के रूप में हुई है. घायल ललन ने बताया कि वे लोग बाइक पर सवार होकर बड़हरिया जा रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. मौके से ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार होने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है