भेष बदलकर भीख मांग रहे दो साधुओं को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

साधु के भेष में भीख मांग रहे थे दूसरे समुदाय के दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By AMLESH PRASAD | August 29, 2025 8:08 PM

बड़हरिया. साधु के भेष में भीख मांग रहे थे दूसरे समुदाय के दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि शुक्रवार को भगवा वस्त्र पहनकर दो लोग कैलगढ़ के पाठक मोड़ पर लोगों से पैसे मांग रहे थे. जब उनकी गतिविधियों पर ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने दोनों से आधार कार्ड मांगा. जब साधु भेषधारी दोनों आधार कार्ड दिखाने में कतराने लगे तो ग्रामीणों का शक गहरा गया. ग्रामीण पंकज सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति के आधार कार्ड पर अफसर लिखा पाया गया व दूसरे ने दीपक के नाम पर आधार कार्ड बनवा रखा था. सख्ती से पूछताछ करने पर दीपक ने अपना नाम कलीम बताया. दोनों यूपी के जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के सुरपुर के बताये जाते हैं. इधर खैरगढ़ में साधु का भेष धरकर दूसरे समुदाय के लोगों को भीख मांगना भारी पड़ गया. शक होने पर ग्रामीणों ने उनसे पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने उन्हें डायल-112 पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही, फर्जी आधार कार्ड की तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है