हमले में आधा दर्जन युवक घायल,एक की हालत गंभीर

थाना क्षेत्र के इजमाली गांव में रविवार की सुबह यज्ञ की तैयारी को लेकर सहयोग राशि वसूलने व कलशयात्रा का प्रचार करने जा रहे युवकों पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर कर दिया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये.जिनमें से एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुयी है

By DEEPAK MISHRA | March 16, 2025 8:29 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के इजमाली गांव में रविवार की सुबह यज्ञ की तैयारी को लेकर सहयोग राशि वसूलने व कलशयात्रा का प्रचार करने जा रहे युवकों पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर कर दिया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये.जिनमें से एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुयी है.घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़हरिया-मीरगंज मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया.इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में होने वाले श्री हनुमंत प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ की कलशयात्रा का प्रचार व सहयोग राशि वसूलने के लिए बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली से बाइक से गुजर रहे युवकों पर असामाजिक तत्वों ने पहले पथराव किया. फिर धारदार हथियार व लाठी-डंडे से प्रहार कर आधा दर्जन युवकों को घायल कर दिया.जिसमें नीतीश कुमार चौहान(18) की हालत गंभीर बतायी जाती है.सभी घायलों को इलाज के लिए हथुआ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने नीतीश कुमार चौहान सहित अन्य की नाजुक स्थिति को देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण बड़हरिया-मीरगंज मुख्यमार्ग के बदरजीमी पुल के बीच बैठकर हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज सदर एसडीओ आनंदमोहन गुप्ता, एसडीपीओ प्रांजल कुमार, सीवान सदर एक के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बदरजीमी पुल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों से वार्ता की.पुलिस पदाधिकारियों ने दो घंटे में हमलावरों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया. उसके बाद पुल पर लगा जाम हटा. मौके पर बड़हरिया, उचकागांव, मीरगंज सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे. लोगों ने बताया कि 21 मार्च को हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है व 20 मार्च की सुबह कलशयात्रा निकलेगी. इसके लिए सहयोग राशि लेने के लिए जा रहे थे कि हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर युवकों को घायल कर दिया.उन्होंने कहा कि इसके पूर्व रोहड़ा कला के कालीस्थान से निकली कलशयात्रा को भी यहां के असामाजिक तत्वों ने रोक दिया था.बताया जाता है कि कुछ घायल युवक किसी तरह अपनी बाइक को लेकर भागने में सफल रहे. जबकि दो बाइकें वहीं रह गयीं. ग्रामीणों ने बताया कि घायलों में नीतीश चौहान के साथ ही बदरजीमी गांव के बुलेट बैठा, दीपू बैठा, कृष्णा सिंह,दीपू बैठा, पवन साहनी, अखिलेश बैठा शामिल हैं.इधर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि यज्ञ के प्रचार प्रसार को लेकर बाइक से ये लोग जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने रोक कर हमला कर दिया. इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. विधि व्यवस्था सामान्य है.कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है