निगरानी समिति की देखरेख में हुई स्नातक की परीक्षा

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वावधान में आयोजित स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सीबीसीएस सत्र 2024-28) की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई. परीक्षा तीन केंद्रों राजा सिंह महाविद्यालय, इस्लामिया पीजी कालेज व विद्या भवन महिला महाविद्यालय में आयोजित हुई. अंतिम दिन की परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली.

By DEEPAK MISHRA | November 22, 2025 8:02 PM

सीवान. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वावधान में आयोजित स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सीबीसीएस सत्र 2024-28) की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई. परीक्षा तीन केंद्रों राजा सिंह महाविद्यालय, इस्लामिया पीजी कालेज व विद्या भवन महिला महाविद्यालय में आयोजित हुई. अंतिम दिन की परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली. वहीं दूसरी ओर 21 नवंबर को राजा सिंह महाविद्यालय में अव्यवस्था के बीच हुई परीक्षा का फोटो प्रसारित होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए अंतिम दिन शनिवार की परीक्षा को में परीक्षार्थियों की संख्या के मद्देनजर परीक्षा के सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन को लेकर कुलपति के निर्देश के आलोक में परीक्षा नियंत्रक डा. अशोक कुमार मिश्रा द्वारा पांच सदस्यीय निगरानी टीम का गठन करते हुए इनकी देखरेख में परीक्षा संपन्न कराई गई. समिति में संयोजक के रूप में राजा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डा. अजय कुमार पंडित के अलावा विद्या भवन महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो (डा.) चंद्रभूषण सिंह, राजा सिंह महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. मनोज कुमार सिंह, सहायक प्रोफेसर डा. शैलेश कुमार राम व डा. बोलेंद्र कुमार अगम शामिल थे. बता दें कि शुक्रवार को शहर के राजा सिंह महाविद्यालय में अव्यवस्था के बीच अफरा-तफरी वाले माहौल में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा ली गई थी. जिसमें एक बेंच पर आमने-सामने बैठकर व राउंड टेबल पर एक साथ बैठकर नकल करते हुए परीक्षार्थियों की फोटो प्रसारित हो गई थी. वहीं इस मामले में परीक्षा नियंत्रक द्वारा केंद्राधीक्षक डीएवी कालेज के प्राचार्य प्रो. रामानंद राम से शोकाज किया गया था. साथ हीं दो दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया था. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि किसी भी हाल में परीक्षा को निरस्त नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है