siwan news. मैरवा में सरकारी नाले को कराया गया अतिक्रमणमुक्त

मझौली चौक से मेन रोड होते हुए स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाया गया

By Shashi Kant Kumar | December 4, 2025 10:35 PM

मैरवा. मैरवा नगर के मझौली चौक पर गुरुवार को सरकारी नाला पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से सीओ राहुल कुमार और इओ नेहा रानी की देखरेख में हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. सीओ ने कहा कि सबसे पहले सड़क के दोनों साइड सरकारी नाले पर से जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है. मझौली चौक से मेन रोड होते हुए स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. यह अभियान 8 दिसंबर तक चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद पीला पट्टी लगायी जा रही है. उस पीले पट्टी के आगे कोई भी दुकानदार अतिक्रमण करता है तो 5 हजार तक फाइन किया जायेगा.मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एएसआई अरबिंद सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी नवनीत कुमार, चंदन राज, श्रेयांस कुमार, शुभम जैसवाल, उपेन्द्र सिंह सहित पुलिस बल के साथ नगर के कर्मी मौजूद थे.

पांच साल के बाद हटाया गया अतिक्रमण

मैरवा बाजार में आये दिन सड़क जाम विकराल रूप लेने लगा था. सड़क जाम होने से घंटों वाहनों का लंबा कतार लग जाता था. जिससे आने जाने वाले राहगीरों सहित मरीजों और स्कूल वाहनों को काफी परेशानी होती थी. अतिक्रमण मझौली चौक से लेकर मेन रोड, स्टेशन चौक, पुरानी सब्जीमंडी, राजेंद्र पार्क, नई बाजार, पुरानी बाजार, मझौली रोड तक सरकारी नालों से हटाया जायेगा. यह अभियान चार दिनों तक चलेगा. प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान पांच साल के बाद शुरू हुआ है. इस बार अतिक्रमण हटाने कर बाद कोई भी दुकानदार नियम का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है