Siwan News : सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक होगा स्कूलों का संचालन

शिक्षा विभाग ने गुरुवार को सभी सरकारी विद्यालयों के लिए नया मॉडल टाइम टेबल जारी किया है. इसके अनुसार विद्यालय सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेंगे.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 3, 2025 9:58 PM

सीवान. शिक्षा विभाग ने गुरुवार को सभी सरकारी विद्यालयों के लिए नया मॉडल टाइम टेबल जारी किया है. इसके अनुसार विद्यालय सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेंगे. यह व्यवस्था प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय एवं मदरसा सभी के लिए लागू होगी. मॉडल टाइम टेबल के अनुसार सुबह 9.30 बजे विद्यालय शुरू होगा और 10 बजे तक प्रार्थना तथा अन्य प्रारंभिक गतिविधियां करायी जायेंगी. इस दौरान बच्चों के गेट अप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों द्वारा की जायेगी. प्रार्थना के बाद बिहार गीत, सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन और परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. असेम्बली में सभी शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहेंगे और लाउडस्पीकर का प्रयोग अनिवार्य रहेगा. प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य और पेंटिंग जैसी गतिविधियों के लिए एक घंटा निर्धारित किया जायेगा. यदि किसी कक्षा में बोर्ड परीक्षा या सेंटअप परीक्षा चल रही हो, तब भी अन्य कक्षाओं में अध्यापन कार्य निरंतर जारी रहेगा. कमजोर बच्चों को आगे की पंक्ति में बैठाने और प्रतिदिन गृहकार्य देने तथा उसकी जांच करने का निर्देश शिक्षकों को दिया गया है. शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन गतिविधियां चलेंगी. मध्यांतर तक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन कार्य होगा. भोजनावकाश के बाद बाल संसद, सभा, खेलकूद, सृजनात्मक गतिविधि और अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी. जिस माह में पांचवां शनिवार आयेगा, उस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर पिछले सभी शनिवारों में बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियों और गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा. विद्यालय परिसर, कक्ष, रसोईघर और शौचालय आदि की सफाई का निरीक्षण प्रत्येक दिन प्रधानाध्यापक करेंगे. शिक्षा विभाग ने कहा है कि इस टाइम टेबल से बच्चों में नियमितता, अनुशासन और सृजनात्मक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है