चोरी की चार बाइकों के साथ चार चोर गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र स्थित नगर परिषद से सोमवार को एक बाइक चोरी हुई थी. जिसमें शिकायत के बाद नगर थाना पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी. जहां पुलिस को सूचना मिला कि पश्चिमी चंपारण बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में चोरी की गई बाइक की बरामद हो सकती है

By DEEPAK MISHRA | July 8, 2025 9:37 PM

सीवान. नगर थाना क्षेत्र स्थित नगर परिषद से सोमवार को एक बाइक चोरी हुई थी. जिसमें शिकायत के बाद नगर थाना पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी. जहां पुलिस को सूचना मिला कि पश्चिमी चंपारण बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में चोरी की गई बाइक की बरामद हो सकती है. इसके बाद नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम पश्चिमी चंपारण बेतिया स्थित नौतन थाना क्षेत्र में छापेमारी की. जहां से एक बाइक बरामद करते हुए और दो चोरों को गिरफ्तार की. इसके बाद गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की जहां चोरों के निशानदेही पर उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज में छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधु सरैया गांव निवासी विजय यादव और नगर थाना क्षेत्र के कक्खंड निवासी नीरज सिंह की गिरफ्तारी की और इन लोगों के पास से तीन अन्य बाइक बरामद की. वही बेतिया से गिरफ्तार चोरों में नौतन थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी अरविंद कुमार और श्यामपुर निवासी सचिन कुमार शामिल है. पुलिस इन लोगों से काफी पूछताछ की. तुम लोग बाय कैसे बाइक चुराते हो और चोरी करने के बाद इसे कहां लेकर जाते हो. जहां चोरो ने सारी घटना को पुलिस को बताया और अपने अन्य साथियों की भी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया और उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है