चार बाइक व एक कार जब्त, तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को भारी मात्रा में शराब के साथ पांच वाहनों को ज़ब्त कर लिया. पुलिस द्वारा प्रतापपुर-शाहपुर मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के दौरान यूपी की ओर से आ रहे चार बाइक व एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने भागने के क्रम एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य तस्कर भागने में सफल हो गए.
नौतन. पुलिस ने सोमवार को भारी मात्रा में शराब के साथ पांच वाहनों को ज़ब्त कर लिया. पुलिस द्वारा प्रतापपुर-शाहपुर मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के दौरान यूपी की ओर से आ रहे चार बाइक व एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने भागने के क्रम एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य तस्कर भागने में सफल हो गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली की यूपी से बाइक व कार से शराब लेकर नौतन की तरफ जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने यूपी-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में वाहन जांच शुरू कर दिया, उसी दौरान यूपी की ओर से एक कार व चार बाइक पर सवार आ रहे थे, पुलिस को देख कार व बाइक पर सवार तस्कर वाहन छोड़कर भागने लगे. वहींं पुलिस ने पीछा कर एक तस्कर को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस ने कार व बाइक की तलाशी ली तो कार की डिक्की व सीट के नीचे शराब भरी हुई थी तथा बाइकों पर बोरी में शराब की पेटी बंधी हुई थी. कार व बाइक से कुल 225 लीटर शराब जब्त किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के कवलराय के टोला गांव निवासी आलम है, पुलिस ने जब्त बाइक व कार के इंजन नम्बर तथा चेचिस नम्बर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
