Siwan News : मुखिया के साथ अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

अगलगी की घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से अग्निशमन विभाग शहरी व ग्रामीण इलाकों में जनजागरूकता अभियान चला रही है. दरअसल गर्मी बढ़ने के साथ जिले में छिटपुट अगलगी की घटना घटने लगी है. इसी को लेकर विभाग आग से बचाव के लिए अभियान चला रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 20, 2025 9:16 PM

सीवान. अगलगी की घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से अग्निशमन विभाग शहरी व ग्रामीण इलाकों में जनजागरूकता अभियान चला रही है. दरअसल गर्मी बढ़ने के साथ जिले में छिटपुट अगलगी की घटना घटने लगी है. इसी को लेकर विभाग आग से बचाव के लिए अभियान चला रहा है. अभियान के तहत अग्निशमन विभाग के अधिकारी गांव व पंचायत में भ्रमण कर पंचायत प्रतिनिधियों व आमलोगों को आग से सुरक्षा व बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी दे रहे हैं. गैस सिलिंडर में आग लगने पर कैसे बुझायी जाये, इसे लेकर माॅकड्रिल कर लोगों को बताया जा रहा है. गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित अग्निशमन कार्यालय में अग्निशमन पदाधिकारी आशीष कुमार यादव की अगुवाई में विभिन्न पंचायतों के मुखिया के साथ जन जागरूकता सभा का आयोजन किया गया और अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी गयी. अग्निशमन पदाधिकारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्नि सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी जिसके बाद कार्यालय परिसर में मुखिया के साथ अग्नि सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर मुखिया चंदन सिंह, परमानंद महतो, रूमाना खातून, रविंद्र कुमार यादव, दीपक कुमार, नंदलाल राम, विनोद यादव सहित दर्जनों मुखिया व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है