शॉट सर्किट से स्टीकर दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शहर के मोहन बाजार स्थित आजाद पेंटर स्टीकर की दुकान में रविवार की देर रात शॉट सर्किट से आग लग गई. आग में लाखों का सामना जलकर राख हो गया. रात में दुकान से धुंआ निकलता देखकर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों की मदद से दुकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

By DEEPAK MISHRA | June 23, 2025 10:20 PM

प्रतिनिधि, महाराजगंज. शहर के मोहन बाजार स्थित आजाद पेंटर स्टीकर की दुकान में रविवार की देर रात शॉट सर्किट से आग लग गई. आग में लाखों का सामना जलकर राख हो गया. रात में दुकान से धुंआ निकलता देखकर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों की मदद से दुकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार शहर के मोहन बाजार निवासी प्यारे अहमद आजाद पेंटर के नाम से मॉडलिंग स्टीकर का दुकान चलाते हैं. रविवार को देर रात लगभग 11:30 के करीब शॉट सर्किट से दुकान के अंदर आग लग गई. दुकान से धुंआ बाहर निकलते देख आसपास के लोगों ने धुएं को देख दुकानदार प्यारे अहमद को दी और आसपास के लोगों ने स्थानीय थाना व अग्निशमन को सूचित किया और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो गया था. कुछ देर बाद अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत से घंटों बाद आग पर काबू पाया. दुकान मालिक ने बताया कि अभी ही पांच लाख रुपये के बाइक मॉडलिंग स्टीकर सहित अन्य सामान आया था. पहले से भी दुकान में सात लाख से अधिक का सामना उपलब्ध था. उन्होंने बताया कि इस घटना में काउंटर में रखे करीब 15 हजार रुपये भी जलकर स्वाहा हो गया. बताया जाता है कि इस अगलगी में 15 लाख से अधिक की संपत्ति का नुक़सान हुआ है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यहके शॉट सर्किट का मामला लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है