हसनपुरा में दुकान में शॉट सर्किट से लगी आग

एमएच नगर थाना व हसनपुरा बस स्टैंड के समीप स्थित एक परचुन की दुकान में शॉट सर्किट से आग लगने से एक लाख का समान जल कर रख हो गया. सोमवार की अहले सुबह दुकान से निकले धुंआ देखकर लोगों ने हसनपुरा निवासी दुकानदार राजू कुमार चौरसिया को सूचना दी.

By DEEPAK MISHRA | November 10, 2025 7:51 PM

प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना व हसनपुरा बस स्टैंड के समीप स्थित एक परचुन की दुकान में शॉट सर्किट से आग लगने से एक लाख का समान जल कर रख हो गया. सोमवार की अहले सुबह दुकान से निकले धुंआ देखकर लोगों ने हसनपुरा निवासी दुकानदार राजू कुमार चौरसिया को सूचना दी. स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया जब तक दुकान में रखे कुरकुरे-बिस्कुट आदि सब कुछ जल कर राख हो गया. दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखे कुरकुरे, बिस्कुट, चिप्स, बैटरी, इन्वर्टर सहित नकद रुपये सहित करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है. 63 लीटर शराब बरामद तस्कर फरार दरौंदा. थाना क्षेत्र के बसवरिया टोला से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 63 लीटर शराब बरामद किया. इस संबंध में सुनील कुमार ने बताया कि है कि बसवरिया टोला गांव के मुन्ना चौधरी, पंकज चौधरी, हद्दी चौधरी रेलवे लाइन के पास झाड़ी में रखकर शराब की बिक्री कर रहे थे. इसके बाद सूचना प्राप्त होने के बाद छापामारी की गई. जहां से तीनों लोग मौका का फायदा उठाकर भाग निकले, वही उनके पास से 63 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है