आभूषण गायब होने के मामले में एफआइआर दर्ज
लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में शनिवार को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमें ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री के पर्स से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए गए.पीड़िता सीमा कुमारी के आवेदन पर जीआरपी सीवान ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.घटना की गंभीरता को देखते हुए राजकीय रेल पुलिस के डीआईजी ने विशेष जांच टीम का गठन किया है,
प्रतिनिधि, सीवान. लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में शनिवार को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमें ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री के पर्स से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए गए. पीड़िता सीमा कुमारी के आवेदन पर जीआरपी सीवान ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.घटना की गंभीरता को देखते हुए राजकीय रेल पुलिस के डीआईजी ने विशेष जांच टीम का गठन किया है, जिसमें मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा जीआरपी के पुलिस पदाधिकारियों के साथ आरपीएफ के पदाधिकारी शामिल हैं.यह टीम रविवार को ही सीवान पहुंच गई और विभिन्न कोणों से जांच शुरू कर दी. टीम ने पीड़ित महिला सीमा कुमारी से फोन पर विस्तृत बातचीत कर घटना का पूरा ब्यौरा लिया. इसके बाद उनके परिजनों को थाने बुलाकर आवश्यक जानकारी एवं औपचारिकताएं पूरी की गईं.सूत्रों के अनुसार, महिला ट्रेन में चढ़ने की तैयारी कर रही थीं, तभी भीड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमारों ने उनके पर्स पर हाथ साफ कर दिया. .चोरी की घटना के बाद सीवान रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जांच टीम सीसीटीवी फुटेज, प्लेटफॉर्म की भीड़, संभावित संदिग्धों और ट्रेन के चढ़ने–उतरने वाले यात्रियों की गतिविधियों का बारीकी से विश्लेषण कर रही है.पुलिस का दावा है कि जल्द ही पॉकेटमारों की पहचान कर पकड़ा जाएगा. रेल यात्रियों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
