कुंदन गोलीकांड में चार पर प्राथमिकी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ललित बस स्टैंड में शनिवार की रात्रि हुई गोलीबारी मामले में घायल की मां के आवेदन पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

By DEEPAK MISHRA | June 23, 2025 10:18 PM

प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ललित बस स्टैंड में शनिवार की रात्रि हुई गोलीबारी मामले में घायल की मां के आवेदन पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. घायल खुरमाबाद निवासी कुंदन की मां राजवती देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि शनिवार की संध्या वह जरूरी सामान खरीदने के लिए लालू के साथ बाजार गया हुआ था. जहां दोनों बाजार से लौट रहे थे. लालू बाइक चला रहा था और मेरा पुत्र कुंदन पीछे बैठा हुआ था. दोनों जैसे ही गोपालगंज मोड़ के समीप पहुंचे कि दो बाइक पर सवार चंदन कुमार माली, गोलू माली, मृत्युंजय चौहान और अजीत चौहान अचानक गोलियां चलाने लगे. जिसमें मेरे पुत्र कुंदन को पीठ और दाहिने हाथ में गोली लग गई. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पहले भी कुंदन को मिल चुकी थी धमकी कुंदन के मां ने बताया कि पहले भी किसी मामले को लेकर मेरा पुत्र कुंदन को जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी. जो हम लोगों से बताया हुआ था. हालांकि इतनी भीड़ भाड़ में उसे जान से मारने के लिए गोली मार दी गई. जो अब भी गोरखपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. 59 लाख रुपये की जांच में जुटी पुलिस इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद गांजा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी. जहां हम लोगों ने आरोपी के घर में छापेमारी की, जहां से 59 लाख रुपए और 1.520 ग्राम गांजा बरामद किया गया. हालांकि गांजा तस्करी के संबंध में आरोपी के पिता जयप्रकाश माली और ललिता देवी ने बताया कि हम लोग अपने पुत्रों के साथ मिलकर चोरी-छिपे गंजा का तस्करी करते थे. रूपये के संबंध में जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कुछ बताने से इनकार कर दिया. अब बरामद रुपए की जांच की जा रही है कि रुपये कहां से आई है और घर में रखा गया रुपए कैसा है. आरोपियों गिरफ्तारी के लिए चल रही है छापेमारी बताया जाता है कि इधर गोलीबारी की घटना का प्राथमिक की दर्ज होने के बाद पुलिस चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कुंदन को गोली मारने वाले चारों आरोपियों में कौन था. मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि कुंदन गोली कांड में चारों आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है