दो बार वोट डालने का वीडियो वायरल होने पर प्राथमिकी
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में मतदान के दौरान महिला के दो बार वोट डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला ने खुद यूट्यूब चैनल पर बाइट देकर यह बात स्वीकार की थी. वायरल वीडियो रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में छह नवंबर के मतदान के दिन का बताया जा रहा है.
प्रतिनिधि, हुसैनगंज (सीवान). हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में मतदान के दौरान महिला के दो बार वोट डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला ने खुद यूट्यूब चैनल पर बाइट देकर यह बात स्वीकार की थी. वायरल वीडियो रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में छह नवंबर के मतदान के दिन का बताया जा रहा है. वीडियो में महिला यह कहती नजर आ रही है कि उसने दो बार वोट डाला. मामला सामने आने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने जांच के आदेश दिये और संबंधित महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन को लेकर वायरल वीडियो के अनुसार मतदान केंद्र संख्या 54 पर हथौड़ा निवासी तबस्सुम खातून के दो बार वोट डालने का मामला सामने में आने के बाद हुसैनगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि चुनाव में निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
