siwan news. वार्ड पार्षद पर फायरिंग के आरोप में नामजद सहित पांच पर प्राथमिकी

महादेव थाना क्षेत्र के पड़ी मोड़ के समीप वार्ड परिषद राजाराम कुमार पर बुधवार की शाम हुई थी फायरिंग

By Shashi Kant Kumar | December 18, 2025 10:26 PM

सीवान. महादेव थाना क्षेत्र के पड़ी मोड़ के समीप वार्ड परिषद राजाराम कुमार और भोलू पर हुई फायरिंग मामले में पीड़ित के बयान पर एक नामजद सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की संध्या वह अपने पकड़ी मोड महावीर मंदिर के पीछे स्थित ऑफिस पर थे. जिस जमीन पर ऑफिस है, उस जमीन पर हम लोग 50 वर्षों से रहते आज रहे हैं. जिसका किराया कांग्रेस पार्टी के सदस्यों को देते आ रहे हैं. पर पिछले 4 वर्ष से पकड़ी बंगाली निवासी बलिस्टर सिंह जबरन उसे जमीन का किराया लेते हैं और उनके द्वारा बताया जाता है कि अब इस जमीन को मैं रजिस्ट्री करा चुका हूं. बुधवार की संध्या उनके द्वारा फोन कर बताया गया कि कल सुबह जिस करकटनुमा मकान मैं आप लोग रहते हैं उसे खाली कर दें. मैंने कहा कि ठीक है. एक हफ्ते का समय दीजिए हम उसे खाली करते हैं, जिस पर आग बबूला होकर वह अपने पांच साथियों के साथ आकर गाली गलौज करने लगे. जिसका मैंने विरोध किया तभी वह अपने कमर से पिस्तौल निकले और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे मैं अपनी जान बचाकर वहां से भागा. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है