अध्यक्ष पद के लिए पर्चा किया दाखिल

प्रखंड कार्यालय के सभागार में जलालपुर पैक्स के लिए सोमवार को नामांकन हुआ. नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार को पप्पू सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. पप्पू सिंह के नामांकन के बाद राकेश गिरी के साथ इनका सीधा मुकाबला हो गया.

By DEEPAK MISHRA | July 14, 2025 9:49 PM

प्रतिनिधि,दरौंदा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में जलालपुर पैक्स के लिए सोमवार को नामांकन हुआ. नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार को पप्पू सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. पप्पू सिंह के नामांकन के बाद राकेश गिरी के साथ इनका सीधा मुकाबला हो गया. बता दें कि समीक्षा 15 से 16 तक होगी. वही नाम वापसी की अवधि 18 जुलाई को है. वहीं सदस्य पद के लिए अखिलेश सिंह, राजेश्वर सिंह, अनिल सिंह, लव कुमार सिंह, उषा देवी, जया देवी, ददन यादव, सुनैना देवी, दीपक कुमार महतो, इलायची देवी मधु माझी, मीना देवी ने नामांकन किया. इस मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी, एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ सुमन, निर्वाचन पदाधिकार के सहयोगी प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी प्रभा कुमारी, रंजन कुमार सुमन, खुशबू रौनियार, खुशबुकुमारी, ओमप्रकाश गोंड, नाजिर बिस्मिल्ला अंसारी, सुधांशु कुमार, जितेंद्र प्रसाद, निशांत आलम, रवि प्रकाश सिंह मौजूद रहे. मारपीट की तीस हजार रुपये छीने प्रतिनिधि,हुसैनगंज. थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा दाता नगर में मारपीट और नकद रुपये छीनने करने का मामला प्रकाश में आया है.इस मामले में तीन नामजद और तीन अज्ञात पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. कुतुब छपरा दाता नगर निवासी नेयाज अहमद ने आरोप लगाया है कि दाता नगर ईदगाह के पूरब मेरा मकान बन रहा है.शनिवार की शाम में लगभग 7 बजे अपनी मां से 30 हजार रुपये लेकर मकान की सामग्री गिट्टी, बालू, सिमेंट सहित अन्य समान का उधार पैसे दुकानदार को देने जा रहा था. उसी दौरान गांव के ही अफजल हुसैन, मो.सैफ एवं मो. आमीर तथा तीन अज्ञात लोगों मुझे घेर कर पीछे से लाठी, डंडे से प्रहार कर मारपीट कर घायल कर दिए.इस दाैरान अफजल हुसैन ने मेरे पाकेट से 30 हजार रुपये छीन लिया. प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है