शहीद हरि कृष्णा राम के परिजन हुए सम्मानित
26वें कारगिल विजय दिवस को लेकर कारगिल ब्रिगेड से सेना की चार सदस्यीय टीम सीवान पहुंची. सेना के शहीदों को कारगिल ब्रिगेड के अधिकारी घर-घर जाकर शहीद के परिजनों को सम्मानित कर रहे हैं.
प्रतिनिधि, सीवान. 26वें कारगिल विजय दिवस को लेकर कारगिल ब्रिगेड से सेना की चार सदस्यीय टीम सीवान पहुंची. सेना के शहीदों को कारगिल ब्रिगेड के अधिकारी घर-घर जाकर शहीद के परिजनों को सम्मानित कर रहे हैं. इसी क्रम में कारगिल ब्रिगेड से सेना की चार सदस्यीय टीम शहीद हरि कृष्णा राम के घर शहर के महादेवा पहुंची और कारगिल युद्ध में शहीद हुए हरि कृष्णा राम की पत्नी शिवलाकू देवी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. भारतीय सेना के इस सम्मान को पाकर शहीद हरि कृष्णा राम की पत्नी और पुत्र भावुक हो गए. सेना ने परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. वहीं उनकी जरूरतों की जानकारी भी ली. इसके साथ ही समस्याओं पर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. कारगिल ब्रिगेड से आए सेना की चार सदस्यीय टीम में सूबेदार अमिताभ दास, हवलदार रंजित सिंह,हवलदार अजय मिश्रा टीआईएफसी राकेश ठाकुर शामिल थे. शहीद की पत्नी ने कहा कि उनके पति हरि कृष्णा राम 26 सितंबर 1977 को भारतीय सेना में गए थे. कारगिल युद्ध के दौरान 5 जुलाई 1999 को देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. इसके बाद सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया कि दरौंदा से मेरे पैतृक घर आने वाली सड़क का नाम मेरे पति शहीद हरि कृष्णा राम के नाम पर रखा जायेगा. जबकि सड़क बन गयी लेकिन नाम नहीं रखा गया. मेरे गांव के विद्यालय का नाम मेरे पति के नाम पर होना था,लेकिन वो भी नहीं हुआ. सूबेदार अमिताभ दास ने बताया कि सेना 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मना रही है. इसी को लेकर ””घर-घर शौर्य सम्मान महोत्सव”” चलाया जा रहा है. इसके तहत कारगिल शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में टीम सीवान के महादेवा पहुंची और कारगिल युद्ध में शहीद हुए हरि कृष्णा राम की पत्नी शिवलाकू देवी को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
