प्रेक्षक की देखरेख में खुलेगी इवीएम

मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में है. इसको अमली जामा पहनाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन लगा है. मतगणना के पारदर्शिता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया है कि इवीएम काउंटिंग एजेंट व केंद्रीय प्रेक्षक की देखरेख में इवीएम को खोला जायेगा. इसके साथ ही मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी.

By DEEPAK MISHRA | November 10, 2025 7:54 PM

प्रतिनिधि, सीवान. मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में है. इसको अमली जामा पहनाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन लगा है. मतगणना के पारदर्शिता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया है कि इवीएम काउंटिंग एजेंट व केंद्रीय प्रेक्षक की देखरेख में इवीएम को खोला जायेगा. इसके साथ ही मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. मतदान समाप्त होने के बाद प्रयुक्त इवीएम एवं वीवीपैट को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों या निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए डीएवी कॉलेज सीवान एवं डीएवी हाई स्कूल सीवान में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डबल लॉक सिस्टम के तहत सीलबंद कर रखा गया है. आयोग की सुरक्षा में भंडारण प्रोटोकॉल के अनुसार स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा के लिए दो स्तरीय शस्त्र सुरक्षा बल तैनात किये गये है. जिसमें अंदरूनी भाग की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय बलों बलों को दिया गया है. एक प्लाटून अर्धसैनिक बल तैनात किये गए हैं. इसके अतिरिक्त परिसर के बाहरी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है