सिलिंडर से लगी आग में सबकुछ जलकर राख

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के पिपरहियां गांव में बुधवार की संध्या गैस सिलिंडर लीकेज से अचानक आग लग गयी. इसमें नकद के एक लाख 50 हजार रुपये सहित घर में रखे जेवर, अनाज, कपड़े, फर्नीचर, जमीन का कागज जल कर राख हो गये.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:52 PM

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के पिपरहियां गांव में बुधवार की संध्या गैस सिलिंडर लीकेज से अचानक आग लग गयी. इसमें नकद के एक लाख 50 हजार रुपये सहित घर में रखे जेवर, अनाज, कपड़े, फर्नीचर, जमीन का कागज जल कर राख हो गये. बताया जा रहा है की पिपरहियां गांव के राजा मोहन पाल के घर में दिन में ही सिलिंडर भर के रखा गया था. शाम को खाना बनाने के लिए जैसे ही गृहिणी राजवंती देवी ने लाइटर जलाया पहले से लीक कर रहे सिलिंडर में अचानक आग लग गयी जिससे पक्का घर के दरवाजे, खिड़की, बीम सहित सब जल गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के सहयोग आग पर काबू पा लिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को तत्काल सूचित किया गया. लेकिन एक घंटा देर से पुलिस पहुंची. ग्रामीणों में कालीचरण प्रजापति, जितेंद्र पासवान, विक्रमा पंडित, उपेंद्र साह, कृष्णा साह, जगन्नाथ पंडित, वकील भारती, टून टून साह, वशिष्ठ साह, पवन प्रजापति, अमलेश साह, लक्ष्मण पाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version