ट्रक से 79 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

यूपी-बिहार सीमा पर गुठनी चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिट्टी लदे ट्रक से शराब बरामद की हैं.

By AMLESH PRASAD | August 29, 2025 9:10 PM

सीवान. यूपी-बिहार सीमा पर गुठनी चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिट्टी लदे ट्रक से शराब बरामद की हैं. वहीं दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा यूपी से आने वाली सभी वाहनों की जांच की जा रही थी. जहां उत्पाद थाना अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने गिट्टी लदी ट्रक को स्कैनर से जांच करवाई तभी स्कैनर में बोतल जैसा दिखा. जहां जवानों ने जांच किया तो चालक के चेंबर के पीछे ट्रक के तहखाना से 79 कार्टन शराब बरामद हुई. वहीं दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में मोतिहारी जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के टिकुलिया निवासी विरेंद्र सहनी व मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माहादईया तालुका निवासी अभय कुमार शामिल है. जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया. जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया. ट्रक चालक अपने घर ले जा रहा था शराब : पूछताछ के दौरान मोतिहारी टिकुलिया का रहने वाला ट्रक चालक वीरेंद्र साहनी ने बताया कि यह ट्रक मेरा ही है. इस ट्रक को मैं ही चलता हूं .मैं गिट्टी के आड़ में यूपी से अपने घर शराब लेकर जा रहा था. जहां घर पर शराब रखने के बाद में गिट्टी बेचने चला जाता मैं यूपी से कुछ ना कुछ सामानों के आड़ में ही शराब लेकर आता था.

इनसेट

बाइक से शराब बरामद

मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओबर ब्रिज के समीप से उत्पाद टीम ने एक बाइक से 108 लीटर देसी शराब बरामद की है. बताया जाता है जी उत्पाद विभाग टीम में ओवरब्रिज के समीप छापेमारी की जहां एक तस्कर यूपी से बाइक पर शराब लेकर आ रहा था. तभी टीम को देखकर शराब छोड़कर फरार हो गया. वहीं बाइक से 108 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है