चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली: माले

आंदर प्रखंड के ग्राम पतार बाजार शहीद बाबा के प्रांगण में भाकपा-माले पतार का आठवां पंचायत सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया. सम्मेलन में पर्यवेक्षक रूप में पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान उपस्थित रहे.

By DEEPAK MISHRA | July 7, 2025 9:44 PM

प्रतिनिधि, हसनपुरा. आंदर प्रखंड के ग्राम पतार बाजार शहीद बाबा के प्रांगण में भाकपा-माले पतार का आठवां पंचायत सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया. सम्मेलन में पर्यवेक्षक रूप में पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान उपस्थित रहे. सम्मेलन में 11 सदस्यीय पंचायत कमेटी का गठन किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से रामप्यारे मांझी को पंचायत सचिव चुना गया.सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व मुखिया प्रेम राम ने किया. वहीं प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने कहा बिहार में आरएसएस,भाजपा को जनता ने नकार दिया है.इंडिया गठबंधन के बढ़ते जनसमर्थन से घबराई भाजपा ने चुनाव आयोग को कठपुतली बनाकर विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान थोप दिया है. यह नोटबंदी जैसी वोटबंदी है. गरीबों, दलितों, महिलाओं, प्रवासी मजदूरों और युवाओं से उनका वोटिंग अधिकार छीनने की साजिश है. खेती के व्यस्त समय में आठ करोड़ मतदाताओं का पुनरीक्षण कराना नामुमकिन है, जबकि करीब तीन करोड़ लोग बिहार से बाहर हैं.गरीबों के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, वोटर कार्ड हैं, मगर चुनाव आयोग इन्हें मान्यता नहीं दे रहा.इंडिया गठबंधन के शिष्टमंडल ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई, लेकिन आयोग ने जवाब तक नहीं दिया.आयोग कह रहा है फॉर्म भरिए, कागज बाद में लाइए, यह जनता को भरमाने का षड्यंत्र है. अब वक्त है गांव-गांव में दलित-गरीबों के बीच प्रचार, नुक्कड़ सभा, ग्राम बैठक और प्रभात फेरी करना है, ताकि 9 जुलाई को पूरी ताकत के साथ सुबह 6 बजे सीवान जेपी चौक पर चक्का जाम किया जा सके. सम्मेलन में अतिथि के रूप में सहसरांव मुखिया प्रतिनिधि दीनानाथ राम,ललन यादव,चन्द्रभान ठाकुर,उमा शंकर राम,एकबाल अहमद,बीर बहादूर पासवान,योगेन्द्र यादव,समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है