siwan news. बकाया रुपये मांगने जा रहे वृद्ध को कार ने मारी टक्कर, मौत
तरवारा हाता टोला गांव के पास एनएच 227ए पर हुआ हादसा, चालक और सवार फरार, कार जब्त कर कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस
तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा हाता टोला गांव के पास एनएच 227ए पर गुरुवार की सुबह उस समय अफरा–तफरी मच गई, जब तरवारा से हाता टोला गांव जा रहे साइकिल सवार वृद्ध को अनियंत्रित कार चालक ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान उसुरी गिरी टोला गांव निवासी 68 वर्षीय कुंवर गिरी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि कुंवर गिरी साइकिल से तरवारा हाता टोला गांव में किसी से अष्टयाम में मिले बकाया रुपये लेने जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित कार चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक अपने सहयोगी के साथ कार छोड़कर फरार हो गया.घटना की सूचना पर अवर निरीक्षक सुजीत कुमार दल–बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक कुंवर गिरी पूजा–पाठ और अष्टयाम में काम करके परिवार का भरण–पोषण करते थे. उनके चार पुत्र शंकर गिरी, दिलीप गिरी, प्रमोद गिरी और चंदन गिरी हैं, जबकि दो पुत्री उर्मिला देवी और मीना देवी हैं. सभी की शादी हो चुकी है और मृतक अपने पीछे हरा–भरा परिवार छोड़ गए हैं.पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही मचा कोहराम
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही कुंवर गिरी का शव पैतृक गांव उसुरी गिरी टोला पहुंचा, पुत्र–पुत्रियों और रिश्तेदारों के हृदय–विदारक क्रंदन से गांव में कोहराम मच गया. देखते ही देखते मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई परिजनों के आवेदन के आलोक में की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
