siwan news. चालक सिपाही की परीक्षा 10 को, 21 केंद्रों पर 11 हजार आवेदक होंगे शामिल
बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 4361 पदों के लिए 10 दिसंबर को दोपहर 12 से दो बजे तक परीक्षा होगी
सीवान . बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 4361 पदों के लिए 10 दिसंबर को दोपहर 12 से दो बजे तक परीक्षा होगी. इसके लिए जिले में 21 केंद्र बनाये गये हैं. एक पाली में आयोजित परीक्षा में 11 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों को 3 से 10 दिसंबर के बीच वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. डुप्लीकेट प्रवेश-पत्र 8 दिसंबर को पटना में मिलेगा. परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर 15 जिलों में केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. बिना प्रवेश-पत्र के किसी भी उम्मीदवार को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
एडमिट कार्ड के साथ वैध पहचान पत्र होना जरूरी
परीक्षा में शामिल होने के लिए इ-प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड या वोटर आईडी ले जाना अनिवार्य है. अगर कोई अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए, तो वह 8 दिसंबर को पटना के हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय चयन पर्षद कार्यालय से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डुप्लीकेट प्रवेश-पत्र ले सकता है.इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
डीएवी हाइस्कूल सह राजकीय इंटर काॅलेज में 746, वीएम उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर काॅलेज में 1000, आर्य कन्या उच्च विद्यालय में 300, इस्लामिया हाईस्कूल सह इंटर कालेज पुरानी किला में 384, दिल्ली पब्लिक स्कूल उखई आकोपुर में 600, डीएवी मध्य विद्यालय में 444, जीएसवीएम हाईस्कूल सह इंटर कालेज पचरूखी में 700, जीडीके हाइस्कूल रसीदचक मठिया में 468, ब्रजकिशोर हाइस्कूल श्रीनगर में 300, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय में 384, दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल टेलहट्टा बाजार में 400, आदर्श राजकीय वीएम मध्य विद्यालय में 216, डीवीएम पब्लिक स्कूल बाइपास रोड पकवलिया ढ़ाला में 600, आरएस पब्लिक स्कूल कुशवाहा नगर सुरापुर में 650, संघमित्रा पब्लिक स्कूल कनिष्क बिहार में 720, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता केंद्र में 400 परीक्षार्थी केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में चालक सिपाही के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा देंगे. इसके अलावा महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर महादेवा में 400, इमानुएल मिशन हाइस्कूल हरदिया मोड़ में 500, इकरा पब्लिक स्कूल हक नगर सुरापुर में 600, आरएम पब्लिक स्कूल इस्लामिया नगर लक्ष्मीपुर में 468 तथा डान बास्को हाइस्कूल महाराजगंज रोड बैशाखी में 720 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
