डीएम पहुंचे पर्यवेक्षण गृह, जाना हाल

डीएम डा.अदित्य प्रकाश ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पर्यवेक्षण गृह का त्रैमासिक निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान आवासित बच्चो से जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों द्वारा उनके आवासन एवं भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

By DEEPAK MISHRA | June 30, 2025 10:14 PM

प्रतिनिधि,सीवान. डीएम डा.अदित्य प्रकाश ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पर्यवेक्षण गृह का त्रैमासिक निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान आवासित बच्चो से जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों द्वारा उनके आवासन एवं भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की. भोजन मेन्यू के अनुसार बना हुआ था. साफ-सफाई की स्थिति सही पायी गयी. निरीक्षण के दौरान बच्चे संगीत सीख रहे थे और कुछ बच्चे संस्थान में मोटरसाईकिल रिपेयरिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. जिस पर निरीक्षण समिति के सदस्यो द्वारा संतोष व्यक्त किया गया. पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान में पावर कट की समस्या नही हो इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण यथाशीघ्र कराने का निदेश दिया गया. सभी वार्डो में लगे पंखो की संख्या बढ़ाने, पर्याप्त रोशनी के लिए बिजली के उपकरण लगाने, रंग-रोगन कराने तथा धसे हुए फर्श आदि की मरम्मत कराने का निदेश सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई को दिया गया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं पर्यवेक्षण गृह के सभी कर्मी उपस्थित थे. बच्चों के टीकाकरण की हो नियमित निगरानी-डीएम फ़ोटो.29. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों को निर्देश देते डीएम सीवान. सोमवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान संस्थान में 02 बच्चे आवासित थे. जिला पदाधिकारी के द्वारा दोनों बच्चों के वजन कम होने पर जांच करने के लिए सिविल सर्जन को निदेश दिया गया. साथ ही बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान देने उनका टीकाकरण स-समय कराने तथा इसकी नियमित निगरानी करने का निदेश सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई को दिया गया. निरीक्षण के दौरान समिति के सभी सदस्य यथा सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, बाल कल्याण समिति के सदस्य, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है