किसानों के बीच बीज का हुआ वितरण

प्रखंड के किसानों को कृषि क्षेत्र में लाभान्वित करने के लिए वित्तीय रबी वर्ष 2025-26 के तहत कृषि विभाग ने बीज वितरण का कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है. इसको लेकर क्षेत्र के निबंधित किसानों को अनुदानित समर्थन मूल्य पर बीज वितरण योजना के तहत बीज मुहैया कराया जा रहा है. निबंधित किसान बीज लेने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर योजना का लाभ ले रहें हैं.

By DEEPAK MISHRA | November 16, 2025 9:47 PM

प्रतिनिधि, दरौंदा. प्रखंड के किसानों को कृषि क्षेत्र में लाभान्वित करने के लिए वित्तीय रबी वर्ष 2025-26 के तहत कृषि विभाग ने बीज वितरण का कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है. इसको लेकर क्षेत्र के निबंधित किसानों को अनुदानित समर्थन मूल्य पर बीज वितरण योजना के तहत बीज मुहैया कराया जा रहा है. निबंधित किसान बीज लेने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर योजना का लाभ ले रहें हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामवीर सिंह यादव ने बताया कि अभी तक 1900 क्विंटल बीज का वितरण कर दिया गया है. जिसमें गेहूं 800 क्विंटल, चना व 300 क्विंटल हरा मटर, 200 क्विंटल काबली मटर, 500 क्विंटल मसूर, 200 क्विंटल सरसों बीज का वितरण कर दिया गया है. किसान बीज खरीदकर कृषि हित में अधिकाधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं. उन्होंने बीज वितरण से जुड़े इस अभियान के तहत ऑनलाइन कर बीज समर्थन अनुदानित मूल्य पर लेने की अपील की है. ताकि दलहन की खेती को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने कहा कि पहले आओ और पहले पाओ के तहत बीज मिलेगा. इस दौरान कृषि समन्वयक शशिरंजन, बीज विक्रेता नीतीश कुमार, किसान राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रीता देवी, आरती देवी, राजमणि देवी, सरस्वती देवी, तारा देवी, कांति देवी, भवन प्रसाद, सुनैना देवी, विनय कुमार, रामपुकार, कौशल्या देवी सहित अन्य किसान मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है