डीइओ ने 34 हेडमास्टरों को किया तलब
पटना हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में डीइओ ने जिले के 34 हेडमास्टरों को तलब किया है. डीइओ द्वारा जारी पत्र के मुताबिक इन्हें 18 मार्च को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है. मामले की सुनवाई डीईओ कार्यालय में बुधवार को अपराह्न चार बजे किया जायेगा.
प्रतिनिधि, सीवान. पटना हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में डीइओ ने जिले के 34 हेडमास्टरों को तलब किया है. डीइओ द्वारा जारी पत्र के मुताबिक इन्हें 18 मार्च को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है. मामले की सुनवाई डीईओ कार्यालय में बुधवार को अपराह्न चार बजे किया जायेगा. मालूम हो कि जिले के सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत आउट सोर्सिंग से बहाल एमटीएस, कंप्यूटर ऑपरेटर और सफाईकर्मियों को पिछले माह हटा दिया गया था. इसके बाद विभिन्न एजेंसियों व कर्मियों ने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल किया थे. कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लिया है. सरकार की ओर से कोर्ट में प्रति शपथ पत्र दायर करना है. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 34 विद्यालयों में आउटसोर्सिंग से नियुक्त कर्मियों द्वारा वेतन भुगतान के लिए उच्च न्यायालय पटना में धीरज कुमार शर्मा एवं अन्य बनाम राज्य सरकार दायर किया गया है. इस वाद में प्रति शपथ पत्र दायर करने के लिए आउटसोर्सिंग से बहाल कर्मियों की नियुक्ति तिथि, कार्यरत अवधि व बकाया वेतन आदि से संबंधित प्रतिवेदन देना है. इसके जिले 34 प्रधानाध्यापकों को निदेश दिया गया है कि निर्धारित सुनवाई में सभी कागजातों के साथ उपस्थित हो. पत्र में विशेश्वर उच्च विद्यालय हरिहरपुर गोरेयाकोठी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भागर, उमावि अंगौता, उच्च विद्यालय सह इंटर महाविद्यालय पचरुखी, 10 प्लस 2 प्रेमचंद उवि सरारी गोरेयाकोठी, गोपालजी प्रसाद हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज सानी बसंतपुर, नारायण कर्मयोगी 2 विद्यालय गोरेयाकोठी, वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज सीवान, गांधी स्मारक विद्या मंदिर उच्च विद्यालय पचरुखी, उ. उच्च मा. विद्यालय शादीकपुर कन्या पचरुखी, राउम विद्यालय मोलनापुर सह उच्च मा. विद्यालय महुआरी, उच्च मा. विद्यालय बरहन, राजकीयकृत उउवि बर्तवलिया पचरुखी, उच्च मा. सह इंटर कॉलेज हसुआ, उमा विद्यालय अंगौता नवतन, उच्च विद्यालय सह इंटर महाविद्यालय पचरुखी शामिल है. इसी तरह मा विद्यालय सुपौली, उच्च मा. विद्यालय कर्णपुरा, उच्च मा. विद्यालय हरदिया, उच्च विद्यालय सतवार, प्रेमचन्द उच्च विद्यालय सरारी, उ उच्च मा. वि. बिठुना भगवानपुर हाट, उउमावि जुआफर, उउमावि भीखमपुर, उच्चतर मावि मोलनापुर, उमवि कर्णपुरा, उमावि जिगरहवा धोबवलिया, राजकिशोर मवि भिठी, गोपालजी पीएचएस सानी बसन्तपुर, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिठुना, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरहिया, इन्द्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज हिलसड़, उच्च विद्यालय सह इंटर महाविद्यालय समरदह, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बन्सोंही के हेडमास्टर शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
