पानी से भरे गड्ढे में मिला युवक का शव
जीबी नगर थाना क्षेत्र के चौधरीपट्टी गांव स्थित मुख्य सड़क किनारे पुल के पास पानी में शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते हुजूम उमड़ गया. मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के उड़ियान टोला तरवारा निवासी अशोक साह के रूप में किया गया है. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के चौधरीपट्टी गांव स्थित मुख्य सड़क किनारे पुल के पास पानी में शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते हुजूम उमड़ गया. मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के उड़ियान टोला तरवारा निवासी अशोक साह के रूप में किया गया है. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार ने बताया कि संदिग्ध स्थित में सड़क के किनारे गढ़ा में पानी से शव को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस ने शराब से लदी बाइक की जब्त, तस्कर फरार प्रतिनिधि,नौतन.स्थानीय पुलिस ने सोमवार को वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब लदी एक बाइक को बरामद किया. जबकि पुलिस को देख शराब तस्कर, बाइक व शराब छोड़कर भागने में सफल हो गया. बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस ने यूपी बिहार की सीमावर्ती क्षेत्र में बाइक जांच अभियान चला रही थी, इसी दौरान रहीमपुर पोखरा के समीप यूपी की ओर से बड़ी- बड़ी बोरी लादे आ रही एक बाइक को जांच के लिए रोका गया. पुलिस को देख शराब तस्कर बाइक व शराब छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने काफी दूर तक उसका पीछा किया. लेकिन खेतों व झाड़ियों का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल हो गया.इसके बाद पुलिस ने बाइक पर लदी बोरियों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बोरियों से 81 लीटर शराब बरामद किया गया.थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि जब्त बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
