नहर में उपलाता मिला अधेड़ का शव

थाना क्षेत्र के ताली गांव के समीप नहर में सोमवार की दोपहर अधेड़ का उपलता हुआ शव बरामद हुआ. जिसकी शिनाख्त नहीं हुआ है. पुलिस को इसकी सूचना तब मिली जब खेत में गये किसान और ग्रामीणों ने नहर में शव को उपलाता हुआ देखा.

By DEEPAK MISHRA | June 30, 2025 10:02 PM

प्रतिनिधि,गुठनी. थाना क्षेत्र के ताली गांव के समीप नहर में सोमवार की दोपहर अधेड़ का उपलता हुआ शव बरामद हुआ. जिसकी शिनाख्त नहीं हुआ है. पुलिस को इसकी सूचना तब मिली जब खेत में गये किसान और ग्रामीणों ने नहर में शव को उपलाता हुआ देखा. पुलिस को बताया कि मैरवा थाना क्षेत्र के परसिया गांव के समीप से ही शव को नदी में बहते हुए लोगो ने देखा. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उसके शव को मछुवारों द्वारा नहर से खींच कर बिहार की सीमा में ला दिया गया. ग्रामीणों ने शव मिलने की बात आसपास के लोगों को भी फोन पर दिया. जहां नहर के समीप ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल किया. शव पूरी तरह से सड़ चुका है. और शव से बदबू भी आ रहा था. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिसके लिए मैरवा पुलिस को सूचना दी गई है. और शव के शिनाख्त के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है. शव लगभग एक 45 वर्षीय अधेड़ का है.थानाध्यक्ष ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है