Siwan News : सदर अस्पताल के छह डॉक्टर-कर्मी से सिविल सर्जन ने मांगा स्पष्टीकरण

सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित समय पर न पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने छह डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 3, 2025 9:39 PM

सीवान. सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित समय पर न पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने छह डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. स्वास्थ्य मंत्री तक इस मामले की शिकायत पहुंचने के बाद उन्होंने सिविल सर्जन को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. शनिवार एक दिसंबर को प्रभारी उपाधीक्षक डॉ रीता सिन्हा ने सुबह 9:30 बजे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें ओपीडी, इमरजेंसी और वार्डों में कई डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. निरीक्षण में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सफुद्दीन अहमद, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दीपिका, दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, फिजियोथेरेपिस्ट राहुल कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट पल्लवी कुमारी और जीएनएम अंशिका कुमारी निर्धारित समय तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. प्रभारी उपाधीक्षक ने सभी अनुपस्थित कर्मियों की फोटो समय सहित व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की. नोटिस में कहा गया है कि समय पर ड्यूटी न करना सरकारी कार्य में लापरवाही और घोर उदासीनता का प्रमाण है. चेतावनी दी गयी है कि अगर 24 घंटे में स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो वेतन कटौती से लेकर निलंबन तक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सुबह 9 बजे से ओपीडी शुरू होने के बावजूद कई डॉक्टर और स्टाफ देर से आते हैं, जिससे मरीजों को परेशानी होती है. इस घटना के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है