सीवान में राहुल गांधी का रोड शो, जगह-जगह उमड़ी भीड़
कई लोग तो बस एक झलक पाने की व्याकुलता में थे, तो कई अपने मोबाइल कैमरे में उस पल को कैद करने में जुटे हुए थे.
सीवान. शुक्रवार को राहुल गांधी के रोड शो के दौरान सीवान शहर का नजारा देखते ही बन रहा था. सड़क किनारे खड़े लोग जैसे ही उनके काफिले की आहट सुनते, तुरंत बीच सड़क पर आकर खड़े हो जाते. हर किसी की नजर सिर्फ एक तरफ थी राहुल गांधी को देखने की. कई लोग तो बस एक झलक पाने की व्याकुलता में थे, तो कई अपने मोबाइल कैमरे में उस पल को कैद करने में जुटे हुए थे. राहुल गांधी का काफिला गोपालगंज मोड़ से बबुनिया मोड़ की ओर जैसे-जैसे बढ़ता गया, भीड़ भी लगातार बढ़ती चली गयी. छोटे-बड़े सभी उम्र के लोग सड़क किनारे खड़े थे और हाथ हिलाकर स्वागत कर रहे थे. खासकर जेपी चौक के पास इतनी भीड़ उमड़ गयी कि वहां पुलिस और सुरक्षा बलों को काफिले को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बबुनिया मोड़ पर सभा स्थल के पास तो माहौल और भी खास था. यहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे. भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. लोगों में उत्साह इतना था कि हर कोई राहुल गांधी को नजदीक से देखने की कोशिश कर रहा था. सभा समाप्त होने के बाद राहुल गांधी का काफिला बबुनिया मोड़ से निकलकर दरौंदा जाने के लिए तरवारा मोड़ की ओर बढ़ गया. पूरे रोड शो के दौरान भीड़ और उत्साह ने यह साफ कर दिया कि सीवान में राहुल गांधी की मौजूदगी लोगों के लिए एक खास अवसर थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
