पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से अपराधी घायल

नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में शनिवार की मध्य रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी सुनील कुमार सिंह के रूप में हुई है.

By DEEPAK MISHRA | June 29, 2025 10:10 PM

प्रतिनिधि, सीवान नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में शनिवार की मध्य रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी सुनील कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, तीन गोलियां एवं एक खोखा बरामद किया है. घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर थाना के इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि आरोपित सुनील के खिलाफ करीब 10 प्राथमिकी दर्ज हैं. वह एमएम कॉलोनी निवासी अशरफ को गोली मारने की साजिश रच रहा था, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस शनिवार देर शाम सुनील को गिरफ्तार करने के बाद हथियार बरामदगी और जांच के लिए लक्ष्मीपुर ले गयी थी. इसी दौरान उसने पुलिस पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी ने तीन-चार राउंड फायरिंग की. गिरफ्तार अपराधी पर हुसैनगंज में एक, सीवान नगर, सारण व एकमा में एक-एक और सीवान मुफस्सिल व यूपी के देवरिया में तीन मामले दर्ज हैं. इसमें एक मामला हत्या के प्रयास का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है