जिले में अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता: एसपी

जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान मनोज तिवारी ने शुक्रवार की सुबह पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

By DEEPAK MISHRA | June 27, 2025 9:46 PM

प्रतिनिधि,सीवान. जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान मनोज तिवारी ने शुक्रवार की सुबह पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी. अपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को ना सिर्फ गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा बल्कि पुलिस अपराधियों को सजा दिलाने का काम भी करेगी.उक्त बातें शुक्रवार को एसपी कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के उपरांत नवनियुक्त एसपी ने कही. शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में ही जवानों द्वारा उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया. तत्पश्चात उन्होंने कार्यालय कक्ष पहुंच कर पदभार ग्रहण किया. उन्होंने जिले वासियों को विश्वास दिलाया कि जनता को अपनी बात रखने का पूरा अवसर प्रदान किया जाएगा. कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपनी बात किसी भी वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास रख सकेंगे. समस्या समाधान नहीं होने पर लोग उनसे भी संपर्क कर सकते हैं. जिले में पुलिस पब्लिक फ्रेण्डली होगी. मौके पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह,एसडीपीओ टू गौरी कुमारी, नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. पुलिसकर्मी पर लगे आरोप की थानाध्यक्ष कर रहे जांच महाराजगंज,महाराजगंज में 112 के टीम के एक पुलिसकर्मी पर पैसा लेकर शराब बिकवाने वाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामले में एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने संज्ञान लेते हुए महाराजगंज थानाध्यक्ष को जांच का आदेश दिया है.एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महाराजगंज में 112 पर तैनात एक पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति के साथ पैसे को लेकर तू -तू मैं -मैं करते हुए दिख रहा है.साथ ही पुलिस कर्मी बीस से अधिक बार पैसा लेने की बात स्वीकार कर रहा है.इन सभी बात को लेकर जांच का आदेश दिया गया है.जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है