siwan news. दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी

प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा

By Shashi Kant Kumar | December 2, 2025 10:32 PM

सीवान. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही, जिससे जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा. कोई भी पदाधिकारी फील्ड या कार्यालय कार्य में शामिल नहीं हुआ. बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ और सरकार के बीच हुई बातचीत निष्फल रहने के बाद संघ ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है.

संघ का कहना है कि वर्षों से लंबित मांगों पर विभाग द्वारा ठोस पहल नहीं की जा रही है, जिससे पदाधिकारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है.संघ की प्रमुख मांगों में अधिप्राप्ति कार्य में सुधार के लिए नए कार्यादेश एवं पारदर्शी दिशा-निर्देश जारी करना, निर्दोष पाए गए पदाधिकारियों पर चल रही विभागीय/कानूनी कार्रवाई समाप्त करना, संवर्ग को राजपत्रित दर्जा देना, फील्ड कार्य हेतु वाहन उपलब्ध कराना तथा पैक्स और प्रखंड स्तर पर आवश्यक ढांचागत सुविधाएं सुनिश्चित करना शामिल है. जिलाध्यक्ष अभय आनंद और महामंत्री आजाद आलम ने कहा कि जब तक सरकार उनकी जायज मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, हड़ताल जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है